अर्थशास्त्र प्रैक्टिस सैट - 4
Q.1. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ ?
Ans. 1 जुलाई, 1991
Q.2. विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं ?
Ans. नोस्ट्रो एकाउंट्स
Q.3. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है ?
Ans. थोक मूल्य सूचकांक
Q.4. किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है ?
Ans. मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
Q.5. मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं ?
Ans. मुद्रा अपस्फीति
Q.6. भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है ?
Ans. चावल
Q.7. देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है ?
Ans. नाइट्रोजनी
Q.8. विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है ?
Ans. भारत
Q.9. रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन- सा स्थान है ?
Ans. चौथा
Q.10. मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं ?
Ans. मन्नार की खाड़ी
Q.11. सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं ?
Ans. गुजरात
Q.12. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.13. कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.14. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?
Ans. दूग्ध उत्पादन से
Q.15. पीली क्रांति किससे संबंधित है ?
Ans. तिलहन उत्पादन से
Q.16. बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई ?
Ans. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
Q.17. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1921
Q.18. बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई ?
Ans. 14 जून, 1995
Q.19. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया ?
Ans. 30 जून, 1948
Q.20. भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं ?
Ans. चार
Q.21. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है ?
Ans. 10,000 रूपए
Q.22. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है ?
Ans. 1,000 रुपए
Q.23. सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं ?
Ans. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा
Q.24. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई ?
Ans. 1980
Q.25. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया ?
Ans. कांग्रेस सरकार
Q.26. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई ?
Ans. 1980-85
Q.27. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया ?
Ans. गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
Q.28. भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था?
Ans. बैंक ऑफ हिंदुस्तान,
Q.29. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा?
Ans. सेवा क्षेत्र,
Q.30. वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था?
Ans. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
Q.31. पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था?
Ans. लाहौर,
Q.32. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
Q.33. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है ?
Ans. जम्मू-कश्मीर
Q.34. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?
Ans. बांबे स्टॉक एक्सचेंज
Q.35. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है ?
Ans. प्रतिलोम
Q.36. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है ?
Ans. गतिरोध और मुद्रास्फीति की
Q.37. भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है ?
Ans. 1 अप्रैल
Q.38. भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है ?
Ans. रिजर्व बैंक
Q.39. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?
Ans. वित्त मंत्रालय
Q.40. पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है ?
Ans. पंजाब नेशनल बैंक
Q.41. वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए ?
Ans. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Q.42. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?
Ans. 1956 में
Q.43. भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है ?
Ans. न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
Q.44. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया ?
Ans. 1993-94 के केंद्रीय बजट में
Q.45. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है ?
Ans. देश की कुल जनसंख्या से
Q.46. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है ?
Ans. क्रोऊमर
Q.47. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है ?
Ans. गर्ममुद्रा
Q.48. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है ?
Ans. जीडीपी से
Q.49. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है ?
Ans. सेवा क्षेत्र
Q.50. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है ?
Ans. ब्याज की दर कम होना
Comments
Post a Comment