Economics-1

अर्थशास्त्र प्रैक्टिस सैट - 4

Q.1. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ ?

Q.2. विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं ?

Q.3. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है ?

Q.4. किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है ?

Q.5. मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं ?

Q.6. भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है ?

Q.7. देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है ?

Q.8. विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है ?

Q.9. रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन- सा स्थान है ?

Q.10. मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं ?

Q.11. सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं ?

Q.12. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है ?

Q.13. कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है ?

Q.14. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?

Q.15. पीली क्रांति किससे संबंधित है ?

Q.16. बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई ?

Q.17. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई ?

Q.18. बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई ?

Q.19. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया ?

Q.20. भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं ?

Q.21. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है ?

Q.22. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है ?

Q.23. सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं ?

Q.24. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई ?

Q.25. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया ?

Q.26. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई ?

Q.27. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया ?

Q.28. भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था?

Q.29. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा?

Q.30. वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था?

Q.31. पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था?

Q.32. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?

Q.33. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है ?

Q.34. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?

Q.35. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है ?

Q.36. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है ?

Q.37. भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है ?

Q.38. भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है ?

Q.39. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?

Q.40. पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है ?

Q.41. वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए ?

Q.42. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

Q.43. भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है ?

Q.44. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया ?

Q.45. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है ?

Q.46. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है ?

Q.47. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है ?

Q.48. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है ?

Q.49. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है ?

Q.50. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है ?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi