Economics-2

अर्थशास्त्र प्रैक्टिस सैट - 2

Q.1. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ ?

Q.2. सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है ?

Q.3. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था ?

Q.4. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है ?

Q.5. रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं ?

Q.6. खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है ?

Q.7. रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

Q.8. हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई ?

Q.9. भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है।

Q.10. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई।

Q.11. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित की गई।

Q.12. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है।

Q.13. अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

Q.14. मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं ?

Q.15. कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

Q.16. ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है ?

Q.17. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ?

Q.18. विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?

Q.19. विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?

Q.20. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई ?

Q.21. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई ?

Q.22. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई ?

Q.23. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई ?

Q.24. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था ?

Q.25. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी ?

Q.26. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था ?

Q.27. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई ?

Q.28. भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई ?

Q.29. भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया ?

Q.30. भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया ?

Q.31. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं ?

Q.32. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए ?

Q.33. सरकार कोषागार विपत्रों को सुरक्षित कोष के आधार पर नोट निगर्मन करती है, तो उसे कहा जाता है?

Q.34. नोट निर्गमन का वह सिद्धांत, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बहुमूल्य धातु रखी जाती है, कहा जाता है?

Q.35. जब यह निश्चित कर दिया जाए कि देश का केंद्रीय बैंक एक सीमा से अधिक किसी भी हालत में नोट निर्गमित नहीं कर सकता, तो उस प्रणाली को कहा जाता है?

Q.36. नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है ?

Q.37. कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है ?

Q.38. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

Q.39. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है ?

Q.40. सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ ?

Q.41. भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है ?

Q.42. आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है ?

Q.43. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?

Q.44. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

Q.45. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ?

Q.46. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?

Q.47. योजना अवकाश कब से कब तक रहा ?

Q.48. नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी?

Q.49. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है ?

Q.50. यदि घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi