अर्थशास्त्र प्रैक्टिस सैट - 2
Q.1. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ ?
Ans. 6 जून, 1966
Q.2. सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है ?
Ans. 13.67 प्रतिशत
Q.3. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था ?
Ans. 52.2 प्रतिशत
Q.4. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है ?
Ans. अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
Q.5. रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं ?
Ans. गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
Q.6. खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है ?
Ans. जून-जुलाई
Q.7. रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Ans. पहला
Q.8. हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई ?
Ans. गेहूँ
Q.9. भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है।
Ans. मुंबई व कोलकाता
Q.10. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई।
Ans. 1981 में
Q.11. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित की गई।
Ans. मुंबई (1830)
Q.12. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है।
Ans. पंजाब नेशनल बैंक (1984)
Q.13. अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Ans. पहला
Q.14. मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं ?
Ans. बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
Q.15. कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Ans. चौथा
Q.16. ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है ?
Ans. दूध
Q.17. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ?
Ans. डॉ. वर्गीज कूरियन
Q.18. विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
Ans. छठा
Q.19. विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
Ans. दूसरा
Q.20. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई ?
Ans. बैंक ऑफ हिंदुस्तान
Q.21. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1770
Q.22. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1806
Q.23. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1865
Q.24. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था ?
Ans. अवध कॉमर्शियल बैंक
Q.25. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans. 1881
Q.26. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था ?
Ans. पंजाब नेशनल बैंक
Q.27. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई ?
Ans. 22 दिसबंबर, 1977
Q.28. भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1971
Q.29. भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया ?
Ans. 1978
Q.30. भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया ?
Ans. 25 अक्टूबर, 2011
Q.31. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं ?
Ans. पाँच
Q.32. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए ?
Ans. छठी
Q.33. सरकार कोषागार विपत्रों को सुरक्षित कोष के आधार पर नोट निगर्मन करती है, तो उसे कहा जाता है?
Ans. कोषागार विपत्र प्रणाली,
Q.34. नोट निर्गमन का वह सिद्धांत, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बहुमूल्य धातु रखी जाती है, कहा जाता है?
Ans. चलन सिद्धांत,
Q.35. जब यह निश्चित कर दिया जाए कि देश का केंद्रीय बैंक एक सीमा से अधिक किसी भी हालत में नोट निर्गमित नहीं कर सकता, तो उस प्रणाली को कहा जाता है?
Ans. अधिकतम विश्वासाश्रित प्रणाली,
Q.36. नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है ?
Ans. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
Q.37. कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है ?
Ans. भूमि विकास बैंक
Q.38. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. मुंबई
Q.39. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. मुंबई
Q.40. सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ ?
Ans. 1904 ई.
Q.41. भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है ?
Ans. ऐग्जिम बैंक
Q.42. आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है ?
Ans. पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
Q.43. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
Ans. 1950 ई.
Q.44. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans. प्रधानमंत्री
Q.45. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ?
Ans. 1952 ई.
Q.46. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
Ans. 1951 नई दिल्ली
Q.47. योजना अवकाश कब से कब तक रहा ?
Ans. 1966 से 1969 ई.
Q.48. नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी?
Ans. चार,
Q.49. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है ?
Ans. वित्त आयोग
Q.50. यदि घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा?
Ans. मुद्रास्फीति,
Comments
Post a Comment