Economics-3

अर्थशास्त्र प्रैक्टिस सैट - 3

Q.1. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ ?

Q.2. खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं ?

Q.3. जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है ?

Q.4. जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है ?

Q.5. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं ?

Q.6. बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागजों का उत्पादन कहां पर किया जाता है।

Q.7. डाक संबंधी लेखन सामग्री, बैंकों के चेक, बाँड, डाक एवं डाक भिन्न टिकट, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई कहां की जाती है।

Q.8. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया।

Q.9. काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है ?

Q.10. भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?

Q.11. कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?

Q.12. कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है ?

Q.13. अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन- सा स्थान है ?

Q.14. भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया ?

Q.15. 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

Q.16. भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं ?

Q.17. किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई ?

Q.18. देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है ?

Q.19. भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई ?

Q.20. देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई ?

Q.21. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है?

Q.22. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई ?

Q.23. भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई ?

Q.24. सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है ?

Q.25. भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ ?

Q.26. पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई ?

Q.27. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है ?

Q.28. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है?

Q.29. भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है?

Q.30. एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय खोला है?

Q.31. करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है?

Q.32. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है ?

Q.33. उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है ?

Q.34. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है ?

Q.35. कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

Q.36. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

Q.37. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था ? द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया ?

Q.38. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है ?

Q.39. राष्ट्रीय कृषि साख दीर्घकालीन कोष एवं राष्ट्रीय कृषि साख स्थिरीकरण कोष की स्थापना कब हुई?

Q.40. बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह नीति कब से लागू की गई थी?

Q.41. राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है?

Q.42. भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी स्थापना 1881 में हुई थी?

Q.43. भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया ?

Q.44. डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं ?

Q.45. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है ?

Q.46. 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं ?

Q.47. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है ?

Q.48. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया ?

Q.49. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है?

Q.50. सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है ?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 NEET IIT Physics Chapter 1