General Knowledge-2

सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सैट-2

Q.1. ‘बौद्ध धर्म’ के संस्थापक कौन थे ?

Q.2. टोर्नेडो का सम्बन्ध किससे है ?

Q.3. टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है ?

Q.4. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है

Q.5. ताजमहल का डिज़ाइन किसने तैयार किया था ?

Q.6. ‘जैन धर्म’ के संस्थापक कौन थे ?

Q.7. स्काऊट एण्ड गाइड की स्थापना किसने की थी ?

Q.8. ब्रेल लिपि के जनक कौन थे ?

Q.9. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी कौन सा है?

Q.10. विश्व का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?

Q.11. विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

Q.12. ‘इकोलोजी’ में किसका अध्ययन किया जाता है ?

Q.13. ‘इथेनोलोजी’ में किसका अध्ययन किया जाता है ?

Q.14. ‘इथेनोग्राफी’ में किसका अध्ययन किया जाता है ?

Q.15. रोग ‘Cataract’/ मोतियाबिंद से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

Q.16. ‘भक्ति आंदोलन’ के संस्थापक कौन थे ?

Q.17. ‘सिख धर्म’ के संस्थापक कौन थे ?

Q.18. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कब और किसके लिए शुरू की गई ?

Q.19. रिवाल्वर के अविष्कारक कौन थे ?

Q.20. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना कब और किसके लिए शुरू की गई ?

Q.21. प्रसिद्ध पुस्तक ‘इंडिका’ के लेखक कौन है ?

Q.22. रोग ‘Diabetes’ / मधुमेह से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

Q.23. प्रसिद्ध पुस्तक ‘कामसूत्र’ के लेखक कौन है ?

Q.24. x-किरणों की खोज किसने की ?

Q.25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

Q.26. भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई?

Q.27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?

Q.28. ‘नागाजुंन सागर परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है ?

Q.29. ‘फरकका परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है ?

Q.30. भारतीय क्षेत्र के बाहर पहला भारतीय डाक घर कौन सा है?

Q.31. किस भारतीय को ‘शेर - ए –पंजाब’ कहा जाता है ?

Q.32. किस भारतीय को ‘बाबा साहेब’ कहा जाता है ?

Q.33. ‘उर्दू’ भाषा में कितने वर्ण होते है ?

Q.34. ‘वायुयान’ का आविष्कार किसने किया था ?

Q.35. ‘टेलीफोन’ का आविष्कार किसने किया था ?

Q.36. ‘HDFC’ की Full Form क्या है?

Q.37. सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था ?

Q.38. यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है ?

Q.39. अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है ?

Q.40. कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था ?

Q.41. उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण करने का प्रोग्राम क्या कहलाता है ?

Q.42. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता है

Q.43. सिंधु घाटी सभ्यता नगरीय सभ्यता थी जबकि वैदिक सभ्यता कैसी थी ?

Q.44. विश्व के मानचित्र के सर्वप्रथम निर्माणकर्ता कौन थे ?

Q.45. SIM’ की Full Form क्या है?

Q.46. राजाओं के दैवी अधिकारों के समान राजत्व के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला पहला मुस्लिम कौन था ?

Q.47. न्याय की कुर्सी किस मुगल सम्राट ने स्थापित की थी ?

Q.48. 1° देशांतर को पार करने में दो स्थानीय समय के बीच अन्तर कितना होता है?

Q.49. किस पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है ?

Q.50. भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पनडुब्बी थी ?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi