General Science -5

सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सैट-5

Q.1. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर)/विकासक संकेतक प्राप्त किया जाता है ?

Q.2. मानव के बाल एवं नाखून में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन विद्यमान है ?

Q.3. रोगियों के दाँत देखने में दंन्त- चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है

Q.4. पानी में साबुन और डिटर्जेण्ट की मैल दूर करने की क्रिया किसके निर्माण द्वारा होती है ?

Q.5. विटामिन डी की खोज किसने की थी ?

Q.6. मार्श गैस कौन सी गैस कहलाती है?

Q.7. नोबेल गैस कहलाता है ।

Q.8. विधुत धारा मापी जाती है ।

Q.9. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?

Q.10. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?

Q.11. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?

Q.12. विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ?

Q.13. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?

Q.14. सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ?

Q.15. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?

Q.16. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है?

Q.17. UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?

Q.18. हाइपो (Hypo) का रासायनिक नाम क्या है?

Q.19. मार्श गैस (Marsh Gas) का रासायनिक नाम क्या है?

Q.20. सिरके का PH कितना होता है?

Q.21. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार –

Q.22. विरंजक चूर्ण है –

Q.23. गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर –

Q.24. 223. ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि –

Q.25. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि –

Q.26. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?

Q.27. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?

Q.28. पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?

Q.29. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?

Q.30. जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है?

Q.31. एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? –

Q.32. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है?

Q.33. प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है?

Q.34. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं?

Q.35. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है –

Q.36. परमाणु नाभिक के अवयव हैं –

Q.37. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है –

Q.38. निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है?

Q.39. पनीर, निम्न का एक उदाहरण है?

Q.40. माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है?

Q.41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

Q.42. जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है?

Q.43. निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है?

Q.44. निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है?

Q.45. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है?

Q.46. वैज्ञानिक ‘एडबर्ड जेनर’ निम्नलिखित में से किस रोग से सम्बन्धित हैं –

Q.47. मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है?

Q.48. किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?

Q.49. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Q.50. साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. 'जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi