भूगोल प्रैक्टिस सैट-1
Q.1. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है?
Ans. चौथा
Q.2. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?
Ans. आसाम
Q.3. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans. पश्चिम से पूर्व
Q.4. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?
Ans. रूस
Q.5. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?
Ans. हिमाद्रि
Q.6. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
Ans. प्रथम
Q.7. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है?
Ans. कर्नाटक
Q.8. चौमासा कौनसी फसल कहलाती हैं?
Ans. जायद की फसल
Q.9. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है?
Ans. कोसी
Q.10. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
Ans. ओड़िसा
Q.11. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?
Ans. पाकिस्तान
Q.12. रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है ?
Ans. थाइलैण्ड
Q.13. दक्षिणावर्त घूमने वाला एक मात्र ग्रह है
Ans. शुक्र
Q.14. भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.15. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?
Ans. शिप्रा
Q.16. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
Ans. सूर्य
Q.17. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
Ans. अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।
Q.18. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
Ans. टाइटेनियम
Q.19. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
Ans. 57 प्रतिशत
Q.20. भारत की आकृति कैसी है ?
Ans. चतुष्कोणीय
Q.21. वलन क्रिया किसका परिणाम है ?
Ans. पर्वत निर्माणकारी बल ।
Q.22. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का क्या कारण है ?
Ans. उनकी ऊँचाई में भिन्नता ।
Q.23. झारखण्ड में कोयला की खानें कहाँ स्थित है ?
Ans. झरिया में ।
Q.24. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य कौन से है ?
Ans. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ।
Q.25. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश ।
Q.26. हरिश्चन्द्र श्रेणी किस नदी के मध्य में स्थित है ?
Ans. भीमा एवं गोदावरी ।
Q.27. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना कब स्थापित हुआ था ?
Ans. 1906 में ।
Q.28. दस डिग्री चैनल कहाँ स्थित है ?
Ans. अण्डमान एवं निकोबार के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के
Q.29. भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
Ans. चिल्का झील (उड़ीसा)
Q.30. नील नदी का उद्गम स्थल है ?
Ans. विक्टोरिया झील
Q.31. पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है ?
Ans. 29 प्रतिशत
Q.32. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क भंडार रखने वाले राज्यों का सही क्रम कौन सा है ?
Ans. झारखण्ड, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ ।
Q.33. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ?
Ans. 180 देशांतर
Q.34. वायुमंडल(Atmosphere) किसे कहते हैं ?
Ans. धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावा वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
Q.35. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
Ans. 78.07 प्रतिशत
Q.36. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. संवहनमंडल
Q.37. वायुमंडल(Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
Ans. समतापमंडल
Q.38. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
Ans. समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
Q.39. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
Ans. ओजोनमंडल
Q.40. बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है। इस धब्बे की खोज किस अंतरिक्ष यान द्वारा हुई ?
Ans. पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा
Q.41. यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल ने हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा ?
Ans. काला
Q.42. एक ग्रह के दिन का मान और उसका अक्ष से झुकाव पृथ्वी दिन और झुकाव के तुल्य होता है, यह कथन किस ग्रह के लिए सत्य है ?
Ans. मंगल ग्रह के लिए
Q.43. वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है ?
Ans. नेप्चयून (वरुण) ग्रह पर
Q.44. डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है ?
Ans. सूर्य ग्रहण के समय
Q.45. सिजिगी क्या है ?
Ans. सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना
Q.46. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ?
Ans. 22 दिसंबर
Q.47. किन वनों में प्राणियों और पादपों की जातियों की अधिकता पाई जाती है ?
Ans. उष्ण कटिबंधीय आर्द्र वनों में
Q.48. किस क्षेत्र के वनों में अधिक से अधिक सूर्य की रोशनी पाने की होड़ होती है ?
Ans. विषुवत रेखीय क्षेत्र के वनों में
Q.49. किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तर गोलार्द्ध में पाया जाता है ?
Ans. समशीतोष्ण कोणधारी वनों का
Q.50. सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ?
Ans. 8
Comments
Post a Comment