Geography-1

भूगोल प्रैक्टिस सैट-1

Q.1. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है?

Q.2. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?

Q.3. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?

Q.4. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?

Q.5. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?

Q.6. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?

Q.7. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है?

Q.8. चौमासा कौनसी फसल कहलाती हैं?

Q.9. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है?

Q.10. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?

Q.11. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?

Q.12. रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है ?

Q.13. दक्षिणावर्त घूमने वाला एक मात्र ग्रह है

Q.14. भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है ?

Q.15. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?

Q.16. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?

Q.17. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?

Q.18. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?

Q.19. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?

Q.20. भारत की आकृति कैसी है ?

Q.21. वलन क्रिया किसका परिणाम है ?

Q.22. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का क्या कारण है ?

Q.23. झारखण्ड में कोयला की खानें कहाँ स्थित है ?

Q.24. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य कौन से है ?

Q.25. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है ?

Q.26. हरिश्चन्द्र श्रेणी किस नदी के मध्य में स्थित है ?

Q.27. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना कब स्थापित हुआ था ?

Q.28. दस डिग्री चैनल कहाँ स्थित है ?

Q.29. भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?

Q.30. नील नदी का उद्गम स्थल है ?

Q.31. पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है ?

Q.32. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क भंडार रखने वाले राज्यों का सही क्रम कौन सा है ?

Q.33. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ?

Q.34. वायुमंडल(Atmosphere) किसे कहते हैं ?

Q.35. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?

Q.36. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?

Q.37. वायुमंडल(Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?

Q.38. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?

Q.39. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?

Q.40. बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है। इस धब्बे की खोज किस अंतरिक्ष यान द्वारा हुई ?

Q.41. यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल ने हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा ?

Q.42. एक ग्रह के दिन का मान और उसका अक्ष से झुकाव पृथ्वी दिन और झुकाव के तुल्य होता है, यह कथन किस ग्रह के लिए सत्य है ?

Q.43. वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है ?

Q.44. डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है ?

Q.45. सिजिगी क्या है ?

Q.46. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ?

Q.47. किन वनों में प्राणियों और पादपों की जातियों की अधिकता पाई जाती है ?

Q.48. किस क्षेत्र के वनों में अधिक से अधिक सूर्य की रोशनी पाने की होड़ होती है ?

Q.49. किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तर गोलार्द्ध में पाया जाता है ?

Q.50. सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi