Geography-2

भूगोल प्रैक्टिस सैट - 2

Q.1. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

Q.2. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

Q.3. राजस्थान में राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहां पर है?

Q.4. तम्बाकू का पौधा किनके द्वारा भारत लाया गया?

Q.5. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

Q.6. हैदराबाद किस नदी पर बसा है ?

Q.7. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?

Q.8. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?

Q.9. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ?

Q.10. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?

Q.11. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है?

Q.12. दुर्गापुरा केसर क्या है?

Q.13. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं?

Q.14. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं?

Q.15. सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि से देश में राजस्थान का कौन सा स्थान है ?

Q.16. स्यालू किस फसल को क्या कहते हैं ?

Q.17. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ?

Q.18. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?

Q.19. सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?

Q.20. 3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?

Q.21. भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है ?

Q.22. भारत के पूर्वी घाट को कहा जाता है ?

Q.23. भारत के पश्चिमी घाट को कहा जाता है ?

Q.24. भारत में कुल नगरों की संख्या है ?

Q.25. भारत में सङक मार्ग की कुल लम्बाई है ?

Q.26. भारत में कच्छ वनस्पति स्थान सुन्दरबन कहाँ स्थित है ?

Q.27. विश्व मे सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है ?

Q.28. हिन्द महासागर और लाल सागर कौन सी जलसंधि जोड़ती है ?

Q.29. नाईन्टी ईस्ट रिज कहाँ स्थित है ?

Q.30. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला कौन सा देश है ?

Q.31. वायुमंडल(Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?

Q.32. वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?

Q.33. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल(Atmosphere) में कितने किलोमीटर तक फैली है ?

Q.34. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?

Q.35. वायुमंडल(Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?

Q.36. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?

Q.37. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?

Q.38. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?

Q.39. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?

Q.40. एक कलेंडर वर्ष में अधिकतम कितने ग्रहण हो सकते हैं ?

Q.41. पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी लगभग होती है ?

Q.42. सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं ?

Q.43. सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितना गुना है ?

Q.44. आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम क्या है ?

Q.45. बृहस्पति ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है ?

Q.46. मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ?

Q.47. पृथ्वी बनावट एवं आकार में किस ग्रह के समान है ?

Q.48. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं ?

Q.49. अधिपादप वन कहाँ पाए जाते हैं ?

Q.50. विषुवत रेखीय वनों को ब्राजील में किस नाम से जाना जाता है ?

Comments

Popular posts from this blog

Trigonometry Quiz for 10th Class in Hindi

Class 11,NEET, IIT Physics Chapter1

Class 12 and NEET Biology Unit 6 in Hindi