भूगोल प्रैक्टिस सैट - 3
Q.1. राजस्थान में केंद्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है?
Ans. सेवर (भरतपुर)
Q.2. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है?
Ans. पन्ना
Q.3. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है?
Ans. अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
Q.4. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है?
Ans. चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
Q.5. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है?
Ans. बांसवाड़ा व डूंगरपुर
Q.6. भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ?
Ans. सिल्वासा
Q.7. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
Ans. राजस्थान
Q.8. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 22 अप्रैल
Q.9. फूलों की घाटी किस राज्य में है ?
Ans. उत्तराखंड में
Q.10. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ?
Ans. जूबा
Q.11. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
Ans. ग्रीनलैंड
Q.12. उनालू की फसल क्या कहलाती हैं ?
Ans. रबी की फसल
Q.13. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
Ans. 12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
Q.14. पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
Ans. पश्चिम से पूरब
Q.15. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans. 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।
Q.16. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans. घुर्णन
Q.17. खुम्बी, छत्रक व कुकुरमुत्ता किसके उपनाम है ?
Ans. मशरूम
Q.18. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans. परिक्रमण
Q.19. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans. 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।
Q.20. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans. सौर वर्ष
Q.21. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans. 6 घंटे
Q.22. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
Ans. चंद्रमा
Q.23. भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
Ans. K-2 या गॉडविन ऑस्टिन
Q.24. भारत का प्राचीन पर्वत है ?
Ans. अरावली
Q.25. माउण्ट एवरेस्ट को नेपाल में कहा जाता है ?
Ans. सागरमाथा
Q.26. माउण्ट एवरेस्ट को चीन में कहा जाता है ?
Ans. क्योमोलांग
Q.27. मुम्बई को नासिक से जोङने वाला दर्रा है ?
Ans. थालघाट
Q.28. भारत में गन्ना सबसे ज्यादा कहाँ पैदा होता है ?
Ans. उत्तर प्रदेश में ।
Q.29. पूर्वी मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. हाजीपुर में ।
Q.30. ऊर्जा के वाणिज्यिक स्रोतों में विशुद्धतः क्या – क्या शामिल होते है ?
Ans. शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जल-विद्युत और यूरेनियम ।
Q.31. भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुई ?
Ans. 1970 और 1980 के दौरान ।
Q.32. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है ?
Ans. लोम मिट्टी ।
Q.33. केशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है ?
Ans. लोम मिट्टी ।
Q.34. महाद्वीप कैसे अलग हुए ?
Ans. विवर्तनिक क्रिया से ।
Q.35. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अतः यह कहाँ स्थित है ?
Ans. 30° पूर्व देशांतर पर ।
Q.36. लायन्स की खाड़ी कहाँ स्थित है ?
Ans. फ्रांस में ।
Q.37. कोर्ट ऑफ प्रिन्स किस देश से संबंधित है ?
Ans. हैती से ।
Q.38. अन्ध महासागर में अमेजन नदी किस अक्षांश के पास गिरती है ?
Ans. शून्य डिग्री ।
Q.39. पृथ्वी की तरह किस ग्रह पर जीवन की संभावना है ?
Ans. मंगल ग्रह
Q.40. बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की ?
Ans. गैलीलियो
Q.41. कौन-सा ग्रह हरा प्रकाश उत्सर्जित करता है ?
Ans. वरूण
Q.42. ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है ?
Ans. चंद्रमा पर
Q.43. चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितलर समय लगता है ?
Ans. 2 सेकेंड से कम
Q.44. किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है ?
Ans. चंद्रमा
Q.45. हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना है ?
Ans. 76 वर्ष
Q.46. मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं ?
Ans. क्षुद्रग्रह
Q.47. डेल वर्जिया जाति किस से संबंधित है ?
Ans. शीशम से
Q.48. कर्क रेखा के निकट किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
Ans. उष्ण कटिबंधीय वन
Q.49. मुलायम लकड़ी के कोणधारी वन कहाँ वन पाए जाते हैं ?
Ans. 50° उत्तर से 70° उत्तर से
Q.50. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. टैगा
Comments
Post a Comment