स्वतंत्रता आंदोलन प्रैक्टिस सैट -1
Q.1. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे ?
Ans. आत्माराम पाण्डुरंग ।
Q.2. भारतीय पुनर्जागरण के पिता कौन थे ?
Ans. राजा राममोहन राय ।
Q.3. ‘स्वराज दल’ के स्थापना किसने की थी ?
Ans. चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ।
Q.4. थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?
Ans. मैडम एच- पी- ब्लावट्स्की ।
Q.5. गीता रहस्य पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. बाल गंगाधर तिलक ।
Q.6. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करती है ?
Ans. लोक सभा के स्पीकर को ।
Q.7. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है ?
Ans. संवैधानिक निराकरण का अधिकार ।
Q.8. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है ?
Ans. प्रधानमंत्री ।
Q.9. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जाती है ?
Ans. अनुच्छेद 352 ।
Q.10. राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?
Ans. राज्यपाल ।
Q.11. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
Ans. 1950 में ।
Q.12. शक्तिस्थल किससे संबंधित है ?
Ans. इंदिरा गाँधी से ।
Q.13. बम्बई में हुए 1904 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की ।
Ans. सर हैनरी कॉटन ।
Q.14. लॉर्ड इरविन के द्वारा शारदा कानून किस वर्ष पास किया था ?
Ans. 1930 में ।
Q.15. मैजिनी व गैरीवाल्डी की जीवनी उर्दू में लिखकर जनमानस में चेतना उत्पन्न किसने की थी ?
Ans. वीर सावरकर ने ।
Q.16. लॉर्ड माउंटबेटन ने किसे वन मैन बाउंडरी फोर्स कह कर संबोधित किया ?
Ans. महात्मा गाँधी को ।
Q.17. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पहली समानांतर सरकार कहाँ बनी ?
Ans. बलिया में ।
Q.18. बिरसा मुण्डा कहाँ का निवासी था ?
Ans. तमार ।
Q.19. 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा किसने स्थापित की ?
Ans. शचिन्द्र नाथ सान्याल ।
Q.20. मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया ?
Ans. जब काँग्रेस सरकार ने त्यागपत्र दिया ।
Q.21. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया ?
Ans. 1 अप्रैल, 1935
Q.22. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले
Q.23. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया ?
Ans. रौलेट एक्ट
Q.24. डंडा फौज का गठन किसने किया था ?
Ans. चमनदीव (पंजाब)
Q.25. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी ?
Ans. दयालदास
Q.26. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. बदरुद्दीन तैयबजी
Q.27. शिमला समझौता कब हुआ ?
Ans. 1945 ई
Q.28. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans. लॉर्ड माउंटबेटन
Q.29. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans. रामचन्द्र पांडुरंग
Q.30. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
Ans. दादा भाई नौरोजी
Q.31. संविधान लागू होने के समय राज्य सूची में कितने विषय शामिल थे?
Ans. 66
Q.32. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे?
Ans. 47
Q.33. संविधान सभा का गठन कब किया गया?
Ans. जुलाई 1946.
Q.34. "करो या मरो" का नारा किसने दिया ?
Ans. महात्मा गाँधी
Q.35. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया ?
Ans. नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Q.36. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ?
Ans. लालबहादुर शास्त्री
Q.37. "मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया ?
Ans. मंगल पांडे
Q.38. "सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" का नारा किसने दिया ?
Ans. रामप्रसाद बिस्मिल
Q.39. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
Ans. 2 अक्टूबर
Q.40. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?
Ans. मोहन दास करमचंद गांधी
Q.41. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
Ans. खान अब्दुल गफ्फार खान
Q.42. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?
Ans. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q.43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
Ans. जवाहर लाल नेहरु
Q.44. कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है ?
Ans. भूमि विकास बैंक
Q.45. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. मुंबई
Q.46. लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?
Ans. इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
Q.47. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
Ans. हैदराबाद के निजाम ने
Q.48. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
Ans. भगत सिंह
Q.49. किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?
Ans. माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
Q.50. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?
Ans. उधम सिंह ने
Comments
Post a Comment