भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन प्रैक्टिस सैट -2
Q.1. काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?
Ans. ऐनी बेसेन्ट ने
Q.2. 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
Ans. ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
Q.3. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था?
Ans. 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
Q.4. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. वोमेशचन्द्र बनर्जी
Q.5. गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ?
Ans. गोपालकृष्ण गोखले
Q.6. अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है?
Ans. सुरक्षा परिषद्
Q.7. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?
Ans. रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
Q.8. गुप्त वंश की स्थापना किसने की?
Ans. श्रीगुप्त
Q.9. प्रांतीय सरकारों का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था ?
Ans. 1935 का अधिनियम ।
Q.10. भारतीय संविधान में शामिल है ?
Ans. 395 अनु-, 22 भाग एवं 12 सूचियाँ ।
Q.11. किस सदन में 250 सदस्य में से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते है ?
Ans. राज्य सभा ।
Q.12. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्यों ?
Ans. काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था ।
Q.13. वह समिति जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार (पंचायती राज) की त्रिस्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था ?
Ans. बलवंत राय मेहता समिति ।
Q.14. अशोक मेहता समिति ने क्या सिफारिश की थी ?
Ans. पंचायती राज की द्विस्तरीय सरकार की ।
Q.15. भारतीय संविधान के अंतर्गत नया मौलिक अधिकार क्या है ?
Ans. शिक्षा का अधिकार ।
Q.16. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया ?
Ans. 1 अप्रैल, 2010 को ।
Q.17. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है ?
Ans. मिश्रित ।
Q.18. 1906 में वंदेमातरम् नामक दैनिक का प्रकाशन प्रारम्भ किया ।
Ans. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ।
Q.19. तत्वबोधिनी समाज की स्थापना की ।
Ans. देवेन्द्रनाथ टैगोर ।
Q.20. स्वामी विवेकानन्द को राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता कहकर किसने संबोधित किया ?
Ans. सुभाष चन्द्र बोस ।
Q.21. जनजागरण मंच की स्थापना मई, 1937 में कहाँ गई थी ?
Ans. बड़ौदा ।
Q.22. ‘बंगाल’ नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे ?
Ans. सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ।
Q.23. चन्द्रशेखर आजाद कहाँ पैदा हुए थे ?
Ans. उत्तर प्रदेश में ।
Q.24. 16 अक्टूबर, 1905 को ‘राखी दिवस’ मनाने का आह्नान किसने किया था ?
Ans. रवीन्द्र नाथ टैगोर ।
Q.25. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था ?
Ans. जीसी हिल्टन
Q.26. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans. 1881
Q.27. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था ?
Ans. पंजाब नेशनल बैंक
Q.28. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था ?
Ans. खुदीराम बोस
Q.29. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने मना कर दिया ?
Ans. महात्मा गांधी
Q.30. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
Ans. लाला हरदयाल, काशीराम
Q.31. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे ?
Ans. सुभाष चंद्र बोस by qmaths
Q.32. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई ?
Ans. 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
Q.33. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ ?
Ans. हंसराज
Q.34. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
Ans. मोतीलाल तेजावत
Q.35. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. वाइट मैन कमीशन
Q.36. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ?
Ans. 17 नवम्बर 1930 ई
Q.37. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे?
Ans. 97
Q.38. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया ?
Ans. नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Q.39. "वेदों की ओर लौटो" का नारा किसने दिया ?
Ans. दयानंद सरस्वती
Q.40. "इंकलाब ज़िन्दाबाद" का नारा किसने दिया ?
Ans. भगतसिंह
Q.41. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" का नारा किसने दिया ?
Ans. नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Q.42. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ?
Ans. जवाहरलाल नेहरु
Q.43. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
Ans. रवीद्रनाथ टैगोर
Q.44. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
Ans. महात्मा गांधी
Q.45. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?
Ans. 1893 में
Q.46. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans. 13 अप्रैल 1919
Q.47. साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ?
Ans. लाला लाजपत राय
Q.48. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. मुंबई
Q.49. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
Ans. बटुकेश्वर दत्त
Q.50. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
Ans. 1940
Comments
Post a Comment