Online Practice Set -2
Q.1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
Ans. हरिहर एवं बुक्का
Q.2. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की?
Ans. हसनगंगू ने
Q.3. मुगल वंश का संस्थापक कौन था?
Ans. बाबर
Q.4. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Ans. शेरशाह सूरी
Q.5. मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Ans. शिवाजी
Q.6. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था?
Ans. जहांदार शाह को
Q.7. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था?
Ans. मुहम्मदशाह को
Q.8. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया?
Ans. नादिरशाह को
Q.9. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
Ans. कैप्टन हॉकिन्स
Q.10. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया?
Ans. गुरु अंगद ने
Q.11. शिमला समझौता कब हुआ?
Ans. 1972 ई.
Q.12. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
Ans. लॉर्ड माउंटबेटन
Q.13. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था?
Ans. रामचन्द्र पांडुरंग
Q.14. ‘वियतनाम’ कब आजाद हुआ था ?
Ans. 2 सितम्बर 1969
Q.15. ‘मैक्सिको’ कब आजाद हुआ था ?
Ans. 16 दिसम्बर 1810
Q.16. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की?
Ans. दादा भाई नौरोजी
Q.17. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ?
Ans. हंसराज
Q.18. भारत का कौनसा शासक था जिसने बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की?
Ans. इल्तुतमिश
Q.19. सर्वप्रथम फासिस्ट का उदय कहां पर हुआ था?
Ans. इटली में
Q.20. किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई?
Ans. शारदा एक्ट (1930)
Q.21. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था ?
Ans. मैग्स्थनीज
Q.22. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
Ans. सिलोन
Q.23. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ?
Ans. लोथल
Q.24. मुगल सेना ने 1576 के हल्दी घाटी के युद्ध में किसे हराया था ?
Ans. राणा प्रताप
Q.25. पुरंदर की संधि 1665 ई. किसके बीच हुई थी ?
Ans. शिवाजी और जयसिंह के
Q.26. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी
Ans. पाटलिपुत्र ।
Q.27. तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है ?
Ans. चीन ।
Q.28. अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किसके द्वारा शुरू किया गया ?
Ans. संन्यासियों द्वारा
Q.29. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में मिलता है ?
Ans. आनंदमठ
Q.30. आनंदमठ की रचना किसने की ?
Ans. बंकिमचंद्र चटर्जी
Q.31. ‘कांग्रेस क्षयरोग से मरने वाली है’ ये किसका मानना रहा ?
Ans. अरविंद घोष
Q.32. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया ?
Ans. बंकिमचंद्र चटर्जी
Q.33. घन विकास के सिद्धांत' का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans. नौरोजी, दत्त एवं वाचा
Q.34. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans. दादाभाई नौरोजी
Q.35. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब और किसने की ?
Ans. 20 जुलाई 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन ने ।
Q.36. कांग्रेस जिन दो दलों में विभाजित हुई उसका नाम क्या था ?
Ans. गरम दल और नरम दल
Q.37. आखिर कांग्रेस में विभाजन की नौबत क्यों आई ?
Ans. स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीके को लेकर ।
Q.38. सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
Ans. रास बिहारी बोस
Q.39. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत किसने लिखी है ?
Ans. रवींद्रनाथ टैगोर
Q.40. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत को रवींद्रनाथ टैगोर ने कब लिखी थी ?
Ans. स्वदेशी आंदोलन के अवसर पर
Q.41. किसने अनुशीलन समिति का गठन किया ?
Ans. पी. मित्रा
Q.42. अनुशीलन समिति का उद्देश्य क्या था ?
Ans. खून का बदला खून
Q.43. अनुशीलन समिति की कितनी शाखाएं खोली गईं ?
Ans. 500
Q.44. अनुशीलन समिति ने किसे रूसी क्रांतिकारियों से बम बनाने की कला सीखने के लिए रूस भेजा ?
Ans. हेमचंद्र
Q.45. ‘अभिनव भारत’ नामक संस्था की स्थापना किसने की ?
Ans. 1904 ई. में विनायक दामोदर सावरकर ने ।
Q.46. खुदीराम बोस को कितने वर्ष की आयु में फांसी दी गई थी ?
Ans. 18 वर्ष 7 माह 11 दिन
Q.47. इंडियन होमरूल लीग की स्थापना कब और किसने की ?
Ans. 1905 ई. में लंदन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने ।
Q.48. मुस्लिम लीग का उदय किस सम्मेलन में हुआ ?
Ans. 30 दिसंबर 1906 को ढाका के नवाब सलीम उल्ला खां के निमंत्रण पर हुए सम्मेलने में
Q.49. जिस सम्मेलन में मस्लिम लीग का उदय हुआ उसके अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. नवाब वकारुल मुल्क
Q.50. मुस्लिम लीग का संविधान कब और कहां बना ?
Ans. 1907 ई. में करांची में ।
Mantu Kumar
ReplyDeleteMantu Kumar
ReplyDelete